Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

ब्लड सेंटर का विधायक केतकी सिह ने किया उद्घाटन




मनियर, बलिया। प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र मनियर शुक्रवार को ब्लड सेंटर का उद्घाटन बांसडीह विधायक केतकी  सिंह ने फिता काटकर किया। इस मौके पर विधायक केतकी सिंह ने नवागत डॉक्टर इमरान खुर्शीद से कहा कि यहां की व्यवस्था सुचारू से चलाएं ।डॉक्टर सहाबुद्दीन के जाने के बाद जो डॉक्टर यहां पर आए उनकी कार्य शैली अच्छी नहीं थी।जिसकी बार बार शिकायत सुनने को मिल रही थी  आपसे अपेक्षा की जाती है कि आप यहां की व्यवस्था को भलीभांति संभालेंगे। डॉक्टर इमरान खुर्शीद ने आश्वासन दिया कि जो व्यवस्था डॉक्टर सहाबुद्दीन के समय की थी उसी केटेगरी में मैं यहां का कार्य भार संभालूंगा। विधायक केतकी सिंह ने अपना शुगर लेवल भी जांच कराई।लैब टेक्नीशियन वीरेंद्र कुमार तथा उपेंद्र कुमार ने बताया कि यहां कंपलीट ब्लड काउंट (सीबीसी)होगा जिसमें 12 जांच इसमें होगी ।उनमें एच बी , डब्लू बीसी,प्लेटनेट, डीएलसी, आरपीसी, पीसीवी, एमसीवी,  एमसीएच, एमसीएचसी,  आरडीडब्ल्यू एवं सीवी की जांच एक साथ होगी। इस मौके पर डॉक्टर इमरान खुर्शीद, डॉक्टर संजय तिवारी ,डॉक्टर अजय सिंह, डाक्टर उग्रसेन, लैब टेक्नीशियन वीरेंद्र कुमार, उपेंद्र कुमार , सुनील सिंह एवं अस्पताल के कर्मचारी गण सोनू सिंह , अंजनी पांडेय ,योगेंद्र सिंह, राजेश सिंह ,अखिलेश सिह सीतांशु गुप्ता, टुनटुन सिंह सहित आदि लोग मौजूद रहे।



प्रदीप कुमार तिवारी

No comments