बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत,साथी घायल,रेफर
गड़वार (बलिया) सुखपुरा थाना क्षेत्र के बलिया-सिकन्दरपुर राजमार्ग पर आसन गांव के समीप लंगोटिया वीर बाबा के मोड़ पर बुधवार की देर शाम दो बाइकों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में रतसर कला वार्ड नम्बर तीन (निबिया पोखरा)निवासी विजय राजभर (18) की मौत हो गई। जबकि उसका साथी मंजीत राजभर (17) गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
गड़वार थाना क्षेत्र के नगर पंचायत रतसर कलां निवासी राजनाथ राजभर का 18 वर्षीय पुत्र विजय राजभर बुधवार दोपहर अपने साथी रतसर कला निवासी भीम राजभर का 17 वर्षीय पुत्र मंजीत राजभर के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर अपनी बहन के यहां सुखपुरा गए थे। बुधवार की देर शाम वापस लौटने के दौरान आसन गांव के समीप लंगोटिया वीर बाबा के स्थान पर विपरित दिशा से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई। जिसके कारण दोनो असंतुलित होकर गिर पड़े। पीछे से आ रहे उनके साथियों ने पुलिस को सूचना दी और बाइक से ही दोनों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने विजय को मृत घोषित कर दिया जब कि मंजीत की गंभीर हालत देख वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। राजनाथ के तीन पुत्रों में विजय सबसे छोटा पुत्र था। विजय के जन्म के समय ही उसकी मां की मौत हो गई थी। पिता राजनाथ ने किसी तरह से बच्चों का पालन पोषण किया था। विजय की मौत के बाद पिता बेसुध हो गए।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments