शिक्षा और संस्कार वर्तमान दौर की जरूरत : प्राचार्य
बलिया : कुंवर सिंह महाविद्यालय, बलिया एवं सेवायोजन कार्यालय, बलिया के संयुक्त तत्वाधान में करियर काउंसलिंग एवं स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें राष्ट्रीय सेवा योजना की भूमिका रही। कार्यक्रम में सेवायोजन कार्यालय के अधिकारीगण ने क्रमशः सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण की विधियों के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया एवं उत्तर प्रदेश की रोजगार से संबंधित योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। प्रोफेसर फूलबदन सिंह ने कहा कि वर्तमान में युवाओं को सजग रह कर अपनी ऊर्जा को लक्ष्य प्राप्ति हेतु लगाने की जरूरत है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य प्रोफेसर अशोक कुमार सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा और संस्कार वर्तमान दौर की आवश्यकता है। प्राचार्य ने कहा कि तकनीकी दक्षता के बिना हम अपने जीवन और कार्य को आसान नहीं बना सकते हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि रोजगारपरक और संस्कारयुक्त शिक्षा के प्रति महाविद्यालय सदैव सक्रिय और प्रतिबद्ध है। कैरियर काउंसलिंग के पश्चात प्राचार्य जी के नेतृत्व में स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओ द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त कार्यक्रम अधिकारी, प्राध्यापक एवं कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
By- Dhiraj Singh
No comments