ओपेन स्टेट आमंत्रण पुरूष वालीबाल प्रतियोगिता हेतु चयन ट्रायल्स
बलिया : खेल निदेशालय उ0प्र0, लखनऊ के तत्वावधान में जिला खेल कार्यालय एवं जिला प्रशासन के समन्वय ओपेन स्टेट आमंत्रण पुरूष वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन दिनंाक 11-13 फरवरी, 2024 तक जिला खेल कार्यालय, वीर लोरिक स्टेडियम, बलिया में किया जा रहा है।
उक्त प्रतियोगिता मंे भाग लेने हेतु जनपद बलिया की टीम प्रतिभाग करेगी। जिसका जनपदीय चयन/ ट्रायल्स दिनांक 09 फरवरी, 2025 को वीर लोरिक स्पोटर््स स्टेडियम, बलिया में प्रातः 11ः00 बजे से किया जायेगा। उक्त चयन/ट्रायल्स में प्रतिभाग करने वाले पुरूष वालीबाल खिलाड़ियों को अपने साथ आधार कार्ड लाना अनिवार्य है। जिले के इच्छुक सीनियर पुरूष वालीबाल खिलाड़ी इस चयन/ट्रायल में भाग ले सकते हैं। जनपद स्तर पर चयनित खिलाड़ी दिनांक 11 से 13 फरवरी, 2025 तक वीर लोरिक स्टेडियम, बलिया में आयोजित होने वाली ओपेन स्टेट आमंत्रण पुरूष वालीबाल प्रतियोगिता में जनपद बलिया की टीम का प्रतिनिधत्व करेंगें।
By- Dhiraj Singh
No comments