Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया के समस्त दिव्यांग पेंशनधारियों अपने बैंक खाते में एनपीसीआई की प्रक्रिया को पूर्ण करें, वर्ना रुकेगी पेंशन




बलिया। जनपद के समस्त दिव्यांग पेंशनधारियों को सूचित करते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी राजन कुमार ने बताया है कि उOप्र0 द्वारा संचालित दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान योजना, कुष्ठावस्था पेंशन योजना एवं इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना के लाभार्थियों को अनुदान की द्वितीय किस्त का प्रेषण माह सितम्बर, 2024 में अकाउण्ट बेस्ड पेमेण्ट के स्थान पर आधार बेस्ड पेमेण्ट प्रणाली से किया जाना प्रस्तावित है, आधार बेस्ड पेंमेण्ट प्राप्त करने हेतु लाभार्थियों अपने बैंक खाते में एनपीसीआई (नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) मैप्स की प्रकिया को पूर्ण करना होगा, क्योकि आधार बेस्ड पेमेण्ट में भुगतान मात्र एनपीसीआई मैपेड आधार में ही किया जायेगा। लाभार्थियों अपने बैंक शाखाओं से सम्पर्क कर उसमें खुले बैंक खातों में एनपीसीआई (नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) मैप्स की प्रकिया को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में उनका दिव्यांग पेंशन बाधित हो सकता है।



By- Dhiraj Singh

No comments