Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के प्रतिभागी पुरस्कृत

 



 रेवती (बलिया)। रामनेवाज मिश्र सेवा संस्थान द्वारा रविवार की देर शाम द किंडर गार्डन स्कूल में आयोजित सामान्य ज्ञान लिखित परीक्षा में अव्वल छात्र-छात्राओं को विद्यालय परिवार द्वारा पुरस्कृत किया गया  । सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पाने वाले दिव्यांश सिंह (सिटी कान्वेंट), जूनियर वर्ग में संयुक्त रूप से आर्यमान सिंह (द किंडर गार्डन) तथा  कुमारी अनन्या (सिटी कान्वेंट) को विद्यालय प्रबंधक प्रभाकर मिश्र द्वारा अलग अलग साइकिल देकर सम्मानित किया गया ।साथ ही दोनों वर्गों में 10-10 छात्रों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में मेडल व स्मृति चिन्ह  दिया गया ।

 इस प्रतियोगिता में दो दर्जन विद्यालय के 633 प्रतिभागियों ने लिखित प्रतियोगिता में भाग लिया था । कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के तेल चित्र के समक्ष मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।  विद्यालय परिवार द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह तथा क्षेत्र के 30 विशिष्ट जनों को अंग वस्त्र दिया गया । इस मौके पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय संयोजक एनजीओ प्रकोष्ठ भाजपा काशी क्षेत्र डा. विपिन पाठक ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ सामान्य ज्ञान जैसी प्रतियोगिताओं के आयोजन से बच्चों का मानसिक व बौद्धिक विकास होने के साथ-साथ देश दुनिया की सामान्य जानकारी प्राप्त होती है । प्रधानाचार्य उत्कर्ष मिश्रा ने कहा कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य मेधावी छात्र-छात्राओं का चयन करना है । इस मौके पर प्रमुख रूप से अरुण आचार्य , प्रधान पंकज कुमार , सभासद राजा बाबू सिंह, सुभाष सिंह, उदय प्रताप सिंह ,अभिनेता देव सिंह ,भाजपा नेता अभिजीत तिवारी बबलू, नितेश पाठक , दीपक सिंह आदि उपस्थित रहे । अध्यक्षता डॉ शंभू नाथ सिंह संचालन अखिलेश पांडे चंदन तथा सभी का आभार विद्यालय के प्रबंधक प्रभाकर मिश्रा ने व्यक्त किया ।


पुनीत केशरी

No comments