द होराइजन स्कूल में इंटर हाउस कराटे विजेताओं को स्वर्ण,रजत एवं ब्रांज मेडल और प्रमाण-पत्र देकर किया सम्मानित
गड़वार (बलिया) द होराइजन स्कूल,गड़वार में गुरुवार को इंटर हाउस कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सभी विजेताओं को विद्यालय के प्रधानाचार्य एस. सिंह ने मेडल और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया।
गोल्ड मेडल जीतने वालों में अपूर्वा उपाध्याय,रूद्र सिंह,कान्हा यादव,शौर्य प्रताप सिंह,सक्षम सिंह,यादव,अवनीश यादव,आरोही सिंह,विश्वदीप जायसवाल शामिल रहे। जब सिल्वर मेडल जीतने वालों में गरिमा सिंह,दीवान रुद्र प्रताप सिंह,तरुण सिंह,शिवाय सिंह,अभिज्ञान सिंह,सृष्टि गुप्ता,उत्कर्ष उपाध्याय सम्मिलित रहे। ब्रांज मेडल जीतने वालों में उज्जवल सिंह,देवांश सिंह, पंखुड़ी गुप्त,सूर्य प्रताप सिंह,ऋतुराज
सत्यांश,सार्विल,सोनम भारती शामिल रहे। सभी विजेताओं को मेडल और प्रमाण-पत्र देकर . सम्मानित किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक ने सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments