संत शिरोमणि रविदास मंदिर पर हुआ ध्वज पूजन,शोभायात्रा के साथ भव्य भंडारे का होगा आयोजन
गड़वार (बलिया) स्थानीय थाना चौराहा के पियरिया मार्ग पर स्थित संत शिरोमणि रविदास बाबा निर्माणाधीन मंदिर पर संत शिरोमणि रविदास कमेटी के तत्वाधान में आगामी 12 फरवरी को होने वाले पूजा एवं कस्बे में निकलने वाले भव्य शोभायात्रा के निमित्त सोमवार की देर शाम को कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा ध्वज स्थापित कर पूजन किया गया। इस अवसर पर बाबा के जयकारे लगे। वहीं नौ फरवरी को मंदिर परिसर पर प्रवचन एवं कथा का कार्यक्रम एवं 13 फरवरी को भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया है। इस मौके पर पूर्व प्रधान प्रतिनिधि दद्दन राम,दिनेश प्रजापति,सतीश चंद उपाध्याय, रामलाल राम, धनेश्वर राम,शंकर भारती,छोटेलाल, रामाश्रय,भीम राम,राहुल, बिजेन्द्र,अनिल कुमार,नागेन्द्र कुमार,करन साहनी,डा०एम. प्रसाद सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट :धनेश पाण्डेय
No comments