केन्द्र सरकार द्वारा लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन किया जा रहा है : केशव चंद्र यादव
गड़वार (बलिया) फेफना विधानसभा क्षेत्र के गड़वार ब्लॉक के बभनौली गांव में जय भीम जय जय बापू कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया। बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष केशव चंद्र यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान की प्रदेश सरकार तानाशाही रवैया अपना कर आम जनता की बातों को दबाना चाहती है। केंद्र सरकार द्वारा लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन किया जा रहा है। चुनाव आयोग की गिरती हुई विश्वसनीयता चिंताजनक है। एक पक्षीय कार्रवाई लोगों में अविश्वास पैदा कर रही है। संविधान के बनाए कानून पर लोगों का विश्वास बना रहे इसलिए कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को जय बापू जय भीम कार्यक्रम के तहत संविधान के ताकत को गांव-गांव बताना है,और आम जनता में कांग्रेस के कार्यों को जन जागरण के माध्यम से बताना है। जिला अध्यक्ष उमाशंकर पाठक ने कहा कि सभी ब्लॉकों में जय बापू जय भीम कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की झूठ और लूट के द्वारा आम जनता पर किए जा रहे अत्याचार को बताने का हम कार्य करेंगे। साथ ही न्याय पंचायत स्तर पर भी इसी प्रकार के बैठकों का आयोजन करके संगठन के मजबूती के लिए कार्य किए जाएंगे।आम जन की समस्याओं को लेकर जिले पर अधिकारियों को निस्तारण कराने के लिए घेराव किया जाएगा। जैनेंद्र पांडेय मिंटू ने कहा कि फेफना विधानसभा की उपेक्षा यहां के जन प्रतिनिधियों द्वारा विगत 32 वर्षों से सिर्फ लूट खसोट का अड्डा बना चुके है। लोगों को बड़े-बड़े सपने दिखाकर और जमीनी धरातल पर कोई कार्य नहीं करना यहां के जनप्रतिनिधियों की फितरत बन चुकी है। भाई को भाई से लड़ाकर, एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ाकर अपना उल्लू सीधा करने का काम किया गया है। सड़कें बदहाल है। स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से डगमगा गई है। चुने गए जन प्रतिनिधि अपना मुंह पर छिपाए घुम रहे हैं। इसके खिलाफ हम सभी जल्द ही गांव-गांव में बैठक करने का काम करेंगे। उसके उपरांत तहसील का घेराव करेंगे। बैठक में प्रमुख रूप से विजय शंकर पांडेय,हीराराम, जलालुद्दीन, प्रेमचंद मौर्या, राजन सिंह, भारत यादव, राकेश मौर्य, सुग्रीव राम, मुखिया पांडेय, मुनिदेव ठाकुर, सत्यानंद राजभर, जाकिर हुसैन, रविशंकर दुबे, अजीज अंसारी, श्याम नारायण यादव,कृष्ण वर्मा, राजनाथ गोंड, रमेश भारती, उमेश राजभर, अजय दुबे, कमलाकर दुबे, अजय गुप्ता, रविंद्र सिंह, भगवान सिंह आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments