प्रधानों के प्रशिक्षण में ग्रामीणों को मिलें शुद्ध व स्वच्छ पेयजल की दी गई जानकारी
रेवती (बलिया) । सभी ग्रामीणों को स्वच्छ और शुद्ध पेयजल मिले यह सरकार की प्राथमिकता है। ग्राम पंचायतें सरकार के इस सपने को साकार करने के लिए मजबूत इच्छाशक्ति के साथ पहल करें। यह विचार सहायक विकास अधिकारी पंचायत शशिभूषण दुबे ने गुरुवार को विकास खंड के सभागार में जल जीवन मिशन के प्रथम बैच के प्रशिक्षण में व्यक्त किए। बताया कि ग्रामीण पेयजल जलापूर्ति योजना अंतर्गत यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें ग्राम प्रधान , पंचायत सहायक और स्वयं सहायता समूह के सक्रिय सदस्यों को शामिल किया गया है।
सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने ग्राम प्रधानों से संवाद में ग्रामीण पेयजल जलापूर्ति परियोजनाओं की जानकारी ली। कहा कि ग्राम पंचायतों में प्रधान, पंचायत सहायक और समूह सदस्य का प्रशिक्षण इसलिए दिया जा रहा कि उनके माध्यम से सभी तक शुद्ध पेयजल नियमित मिलता रहे । इसकी अच्छी व्यवस्था हो सके। 70 प्रतिशत से अधिक बीमारिया जल जनित होती हैं। इसमें कमी आएगी।
प्रशिक्षण में प्रशिक्षक गिरी ने ग्रामीण जलापूर्ति परियोजनाओं के तकनीकी पहलुओं पर प्रकाश डाला। जलापूर्ति परियोजनाओं की डिजाइन दिखाया। ग्राम प्रधानों ने इस दौरान बहुत से सवाल किए। जल संभरण, जल संरक्षण पर प्रधानों की जिज्ञासा को उन्होंने शांत किया।
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के जिला समन्वयक गोपाल राय ने जल संरक्षण, जल संभरण, जल दोहन, जल की स्वच्छता पर प्रतिभागियों के साथ जलापूर्ति परियोजनाओं में जोखिम न रहे इस पर भी सभी से चर्चा की गई ।
पुनीत केशरी
No comments