आश्चर्य: मां काली की कृपा से एक घंटे में दूर हुई परेशानी
बलिया। यह किसी आश्चर्य से काम नहीं है, शायद आपको एक बारगी विश्वास न हो, लेकिन यह कटु सत्य है। पकड़ी धाम स्थित मां काली की कृपा में असंभव से प्रतीत होने वाले इस कार्य को संभव कर दिखाया है। इसमें मंदिर के पुजारी राम बदन भगत की भी अहम भूमिका है।
कहानी गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद क्षेत्र के रामपुर सेमरा गांव की है। यहां की निवासी शिवांगी राय एक अजीबो गरीब मर्ज से पीड़ित थी। इसको लेकर उसके माता-पिता और परिजन भी हल्का थे। उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि अचानक उनकी बिटिया को क्या हो गया है।
शिवांगी की दादी प्रेमशिला राय पत्नी रामाशंकर राय के अनुसार शिवांगी के शरीर में प्रजनन अंगों का पूरा विकास नहीं हुआ था, जिससे उसे काफी परेशानी होती थी। उन्होंने बताया कि जानकारी होते ही पोती को लेकर पकड़ी धाम स्थित मां काली के मंदिर पहुंचे और मां के दर पर अनुनय विनय करने के साथ ही पुजारी राम बदन भगत से आपबीती बताई। प्रेम शीला बताती हैं कि सारी बात सुनते ही पहले तो पुजारी राम बदन भगत पहले तो नाराज हुए फिर मां का प्रसाद और तेल देते हुए उसे शरीर में लगाने के लिए कहा। उन्होंने ने बताया कि तेल लगाने के बाद तो मानों चमत्कार हुआ और करीब एक घंटे के अंदर ही शिवांगी के शरीर में जो परेशानी थी वह ठीक हो गई। उन्होंने इसे मां काली का चमत्कार बताया। वहीं शिवांगी ने मां काली से प्रार्थना करते हुए कहा कि हे मां जिस प्रकार मेरी परेशानी को आपने दूर किया उसी तरह यहां आने वालों की परेशानी दूर करिएगा।
डेस्क
No comments