सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाए आगामी त्यौहार : थाना प्रभारी निरीक्षक
दुबहर । स्थानीय थाना परिसर में रविवार की शाम थाना प्रभारी राकेश सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई।
जिसमें क्षेत्र के कई गांव के रविदास पूजन समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास जी भारतीय संस्कृति के महान संत थे। उनके आचरण , विचार एवं व्यवहार को अपनाना ही उनकी असली पूजा है। समाज के लोगों को उनके व्यक्तित्व से सीख लेने की जरूरत है। रविदास ने अपने जीवन काल में सामाजिक कुरीतियों पर जमकर प्रहार किया। थाना प्रभारी ने पूजन समिति के सदस्यों को चेताते हुए कहा कि आप लोग कड़े आवाज में डीजे , अश्लील गीत बजाने , दारू पीकर पूजा पंडाल में हुड़दंगाई करने से परहेज करेंगे। ऐसा नहीं करने पर सख्त कार्रवाई हो सकती है । उन्होंने भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में रविदास जयंती मनाने की अपील की।
इस मौके पर उप निरीक्षक राजकुमार यादव , मनोज कुमार , लाल बहादुर , मुन्ना कुमार राम , सूचित भारती , राजू राम , राहुल , अवधेश कुमार , संजय कुमार , रमेश राम , विनोद राम , शैलेश कुमार , श्रवण कुमार आदि लोग मौजूद रहे
रिपोर्ट त्रयंबक पाण्डेय गांधी
No comments