Breaking News : कामायनी एक्सप्रेस में बम की सूचना पर खलबली, बलिया रेलवे स्टेशन पुलिस छावनी में तब्दील
बलिया। बलिया रेलवे स्टेशन पर कामायनी एक्सप्रेस में कंट्रोल रूम से संदिग्ध बैग (बम) रखने की सूचना पर प्रशासन में खलबली मच गई। देखते ही देखते स्टेशन पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। मौके पर सीओ सिटी श्यामकांत, आरपीएफ उपनिरिक्षक जयेंद्र कुमार मिश्र, जीआरपी प्रभारी विवेकानन्द भारी पुलिस बल के साथ वाशिंगपिट पर साफ सफाई के लिए खड़ी कामायनी एक्सप्रेस की जांच पड़ताल की। जवानों ने डिटेक्टर से जांच की, इसको लेकर घंटों गहमा गहमी बनी रही।
प्लेटफार्म पर बैठे यात्री सामानों व संदिग्ध बैग, गठरी की जांच की। पल-पल की सूचना कंट्रोल लेता रहा। कामायनी एक्सप्रेस में मैनुअली चेकिंग में कुछ न मिलने पर छपरा से डॉग स्क्वायड व आजमगढ़ से बम निरोधक दस्ता को बुलाया गया।
रेलवे स्टेशन पुलिस चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान जांच पड़ताल करते रहे। प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट रहा।
कामायनी एक्सप्रेस सुबह छह बजे के करीब मुबई से बलिया प्लेटफार्म संख्या तीन पर खड़ी थी।। करीब 11 वजे गोरखपुर कंट्रोल से ट्रेन में कामायनी एक्सप्रेस में संदिग्ध बैग रखने की सूचना मिली। पुलिस बल ट्रेन से यात्रियों को खाली करवा कर जांच के लिए ट्रेन को वाशिंगपिट पर ले जाकर जांच पड़ताल की। सीओ सिटी श्यामकांत ने बताया कि ट्रेन में संदिग्ध बैग रखने की सूचना पर जांच पड़ताल की गई है। सुरक्षा की दृषिट से डॉग स्क्वायड व बम निरोधक दस्ता को बुलाया गया है।
By- Dhiraj Singh
No comments