खाद्य विभाग की टीम ने किया 110 किलो कचरी सीज
बलिया। होली पर्व पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 110 किलो रंगीन कचरी को सीज कर दिया। जिसकी कीमत पांच हजार पांच सौ रुपए है।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार राय के नेतृत्व के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने सोमवार को चितबड़ागांव के बाजारों में होली अभियान के तहत खाद्य पदार्थो में मिलावट को रोकने के लिए जांच अभियान चलाया। टीम ने पांच खाद्य पदार्थ की दुकानों पर खाद्य सामग्रियों की जांच की। सन्दिग्ध प्रतीत होने पर मैदा, बेसन, वनस्पति, रंगीन कचरी व पेड़ा के 6 नमूने संग्रहित किये। जांच के दौरान टीम ने अत्यधिक रंग का प्रयोग करने पर 110 किलों रंगीन कचरी को सीज कर दिया जिसकी कीमत 55 हजार रूपये है।
सहायक आयुक्त द्वितीय वेद प्रकाश मिश्र ने कहा कि खाद्य विक्रेता यह सुनिश्चित कर ले कि जो खाद्य सामग्री वे बिक्री करे वह गुणवत्तापूर्ण हो। जांच टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार, अनिल कुमार व राकेश कुमार थे।
By- Dhiraj Singh
No comments