विद्युत तार की चपेट में आने से 13 वर्षीय किशोर की मौत, कोहराम
बलिया : विद्युत तार की चपेट में आने से 13 वर्षीय किशोर की मौत, कोहराम । बिजली विभाग की लापरवाही से हल्दी थाना क्षेत्र के हल्दी (बगीचा टोला) निवासी प्रिंस (13) पुत्र सिपाही यादव की मौत करेंट से हो गई। होली के दिन हुई इस घटना से घर-परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बालक का अंतिम संस्कार कर दिया।
बताया जा रहा है कि हल्दी बगीचा टोला में छोटे छोटे बच्चे होली खेल रहे थे, जिसमें प्रिंस भी शामिल था। दौड़ते हुए प्रिंस एक गली में चला गया, जहां पहले से गिरे विद्युत तार की चपेट में आने से प्रिंस की घटना स्थल पर ही हो गई। इस घटना होली की खुशी काफूर हो गई। पूरा बगीचा टोला में गमगीन हो गया। वही लोगो का आरोप है कि विद्युत उपकेंद्र सोनवानी पर कोई जिम्मेदार अधिकारी के नहीं रहने से क्षेत्र में हमेशा घटनाएं होती रहती हैं।
By- Dhiraj Singh
No comments