17 लाख रुपये की शराब को पुलिस ने कराया नष्ट
दुबहर, बलिया । स्थानीय थाना परिसर में रविवार को विभिन्न मामलों में जप्त की गई करीब 3025 लीटर अवैध शराब का विनष्टीकरण किया गया। इस शराब की कीमत करीब 17 लख रुपए आकी गई है। दुबहर थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि यह शराब कल 86 अलग-अलग मामलों में जप्त की गई थी। न्यायालय के आदेश के बाद विधिवत प्रक्रिया अपनाते हुए, गड्ढे खोदकर इस शराब का विनष्टीकरण किया गया। पूरी कार्रवाई तहसीलदार सदर, क्षेत्राधिकारी नगर, जिला आबकारी अधिकारी तथा थाना अध्यक्ष मनियार की उपस्थिति में संपन्न हुई।
रिपोर्ट त्रयंबक पाण्डेय गांधी
No comments