पांच दिनों से गायब 24 वर्षीय युवक का क्षत विक्षत शव मिलने से सनसनी
रेवती (बलिया)। थाना क्षेत्र के मानगढ़ गांव निवासी श्याम बिहारी बिन्द के पांच दिनों से गायब 24 वर्षीय पुत्र चंदन बिन्द का क्षत विक्षत शव बैज के टोला स्थित गेहूं के खेत में मिलने से सनसनी फ़ैल गई। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू जिला अस्पताल बलिया भेज दिया गया।
मृतक युवक गांव में शादी विवाह में वीडीयो फोटो बनाने का कार्य करता था। 18 मार्च को रात साढ़े आठ बजे घर पर अपने छोटे भाई कन्हैया बिंद के साथ खाना खा रहा था। इसी बीच उसकी मोबाइल पर पर किसी का फोन आया। खाना छोड़ फोन पर बात करते हुए घर से बाहर चला गया। काफी देर बाद उसके वापस नही आने पर उसकी तलाश की गई। उसका मोबाइल स्विच ऑफ होने से रात में कुछ पता नही लग पाया। 19 मार्च को उसके पिता श्याम बिहारी बिन्द ने स्थानीय पुलिस को गुमशुदगी की तहरीर दी। पुलिस द्वारा गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लगातार उसकी तलाश की जा रही थी। शनिवार को थानाध्यक्ष प्रशान्त चौधरी व एस आई प्रभाकर शुक्ला को तलाशी अभियान के दौरान पता चला कि बैज के टोला के समीप गेहूं के खेत में एक अज्ञात युवक का क्षत विक्षत शव पड़ा है। शव की सूचना की जानकारी मिलने पर उसके भाई कन्हैया बिन्द ने उसकी शिनाख्त अपने भाई चंदन बिन्द के रूप में की। कन्हैया बिन्द ने बताया कि मेरा भाई गांव की शादी शुदा एक लड़की से मोबाइल पर पहले से बातचीत करता था। जिसके चलते लड़की के परिजन नाराज थे। घटना की रात मेरे भाई के मोबाइल पर किसी का काल आया। उसे घर से बाहर बुलाकर लड़की के भाई ने तीन अन्य लोगों के साजिश के तहत हत्या कर शव को बैज के टोला गेहूं के खेत में फेक दिया। आरोप लगाया कि 19 मार्च को पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से नही लेकर तहरीर लेने के बाद मेरे पिता को थाना से भगा दिया दिया । यदि पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही होती तो शायद मेरे भाई की हत्या नही हुई होती।
इस संबंध में सीओ बैरिया फहीम कुरैशी ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज होने के बाद रेवती पुलिस तथा एसओजी की टीम द्वारा उसकी बरामदगी हेतू अभिज्ञान चलाकर तलाश की जा रही थी। शनिवार को तलाशी के दौरान बैज के टोला के गेहूं के खेत में अज्ञात युवक का क्षत विक्षत शव मिला। जिसकी शिनाख्त चंदन बिन्द के रूप में हुई। इस मामले में तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अभी तहरीर नही मिला है। तहरीर मिलने पर मुकदमा कायम कर विधिवत कार्यवाही की जाएगी।
पुनीत केशरी
No comments