जिलाधिकारी ने तहसील बांसडीह में सुनी जनशिकायतें, कुल 26 शिकायतें प्राप्त हुई, संबंधित अधिकारियों को दिया त्वरित निस्तारण का निर्देश
बलिया : जनपद बलिया के सभी तहसीलों मे शुक्रवार सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने तहसील बांसडीह में जनशिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर शिकायत को निस्तारित करने के निर्देश दिए।
समाधान दिवस में तहसील बांसडीह परिसर अंतर्गत पेयजल की समस्या का समाधान कराने एवं आर.ओ. प्लांट ठीक करवाने आदि के अनुरोध पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी,बांसडीह को शीघ्र समस्या को निस्तारित कराने के निर्देश दिए
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को तहसील दिवस एवं आई.जी.आर.एस. की शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण/समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि कोई भी शिकायत लम्बित न होने पाये। इसके साथ ही उन्होंने सूचना का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों/अपीलों को भी समयबद्ध निस्तारित करने के निर्देश दिए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 26 शिकायतें प्राप्त हुई। संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अभिषेक प्रियदर्शी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
बैरिया में संपूर्ण समाधान दिवस पर आए कुल 7 मामले
बलिया : अपर जिला अधिकारी बलिया वित्त एवं राजस्व अनिल कुमार की अध्यक्षता में बैरिया तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर कुल सात मामले आए सभी मामलों को निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को भेज दिया गया है। अधिकांश मामले भूमि विवाद से संबंधित थे होली के वजह से फरियादी व अधिकारी दोनों नगण्य थे। समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी आलोक प्रताप सिंह ,तहसीलदार मनोज राय, नायब तहसीलदार रजनीश सिंह सहित राजस्व निरीक्षक व लेखपाल मौजूद रहे।
By- Dhiraj Singh
No comments