Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

गोदाम का ताला तोड़कर चोरों ने चुराए 30 हजार रुपए के सामान

 


 रेवती (बलिया)। नगर के मठिया बाजार  स्थित महेश केशरी की गोदाम का ताला तोड़कर चोरों द्वारा हजारों रूपए का सामान चुरा लिया गया। 

मंगलवार की रात कुछ अज्ञात चोर महेश केशरी की गोदाम के आगे के दरवाजे का ताला तोड़कर 30 किलो मूंगदाल की बोरी, 30 किलो मेथी की बोरी,10 किलो मरीच का थैला,10 पेटी 1किलो व 500 ग्राम की सरसों तेल की पेटी, 20 किलो जीरा की बोरी, में लगभग 30 हजार रुपए का सामान चुरा कर फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मठिया बाजार में लगे एक व्यक्ति के सीसी कैमरा की जांच में भागते हुए कुछ युवक दिखाई दे रहे हैं। पीड़ित दुकानदार द्वारा घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर दी गई है। थानाध्यक्ष प्रंशात चौधरी ने बताया कि सीसी कैमरे से रोहित तुरहा, विवेक शर्मा निवासी मठिया बाजार रेवती की पहचान हुई। हिरासत में  लेकर पूछताछ किए जाने पर चोरी में शामिल होने की बात कही । इनकी निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।


पुनीत केशरी

No comments