यूपी से बिहार जा रहा लगभग 36 लाख रुपए के अंग्रेजी शराब को मांझी पुलिस ने पकड़ा, एक गिरफ्तार
बलिया : यूपी बिहार सीमा पर जयप्रकाश सेतु पर गुरुवार की रात अंग्रेजी शराब से भरे पिकअप को वाहन चेकिंग के दौरान बिहार के मांझी पुलिस पकड़ लिया। वही पिकअप चालक बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के छोटकी शेरियां निवासी कृष्ण कुमार सिंह को मांझी पुलिस में गिरफ्तार कर लिया।
मांझी के थानाध्यक्ष प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी संकेत कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर उक्त पिकअप पर विभिन्न ब्रांडों के 3240 लीटर अंग्रेजी शराब जिसकी कीमत लगभग 36 लाख रुपए है।
उन्होंने पत्रकारों को बताया कि पशु व शराब तस्करी के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा हैं। उत्तर प्रदेश से आने वाले सभी वाहनों पर इस क्रम में पैनी नजर रखी जा रही हैं।
By- Dhiraj Singh
No comments