48 घंटे में पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, गहना सहित अभियुक्त गिरफ्तार
रेवती (बलिया)। थाना क्षेत्र के मूनछपरा गांव निवासी शिवजी ठाकुर के परिवार के सभी सदस्य बीते मंगलवार को दिन में थावे जिला सीवान (बिहार) देवी दर्शन करने गए थे। घर सुना जानकर मंगलवार को दिन में अज्ञात चोर द्वारा दरवाजा का ताला तोड़कर सोने चांदी के सात अदद गहने चुरा लिया गया। परिवार के लोग थावे देवी दर्शन से वापस लौटे तो उन्हें घटना के बाबत जानकारी हुई। पीडित परिवार द्वारा इस संबंध में अज्ञात चोर के खिलाफ स्थानीय पुलिस को तहरीर दी गई। पुलिस द्वारा मामले की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई। गुरुवार को दिन में मुखबीर की सूचना पर निरीक्षण कपिल देव राम कांस्टेबल प्रवीण निर्मल, राजेश पटेल के साथ शिवजी के पड़ोसी मूनछपरा गांव निवासी रमेश ठाकुर के घर से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से उक्त चोरी गया सामान पुलिस द्वारा बरामद कर चालान न्यायालय कर दिया गया।
पुनीत केशरी
No comments