मुख्यमंत्री आरोग्य मेला:पीएचसी बेरुआरबारी पर पहुंचे 54 मरीज
गड़वार (बलिया) जिले के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित पीएचसी और सीएचसी पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 54 मरीज पहुंचे। बदलते मौसम को देखते हुए स्वास्थ्य केंद्रों पर बुखार के रोगियों की संख्या अधिक रही।
चिकित्सक डा०राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ब्लड प्रेशर,मलेरिया, टायफाइड और रक्त की जांच कर रोगियों को निशुल्क दवाएं वितरित की गई। साथ ही जिले में इस समय कुष्ठ रोगी खोजी अभियान एवं क्षय रोग अभियान चल रहा है। जिसके कारण दोनों रोगों के मरीज अस्पताल पर पहुंच रहे है। जिनकी जांच कर दवा दी जा रही है। इस दौरान फार्मासिस्ट धर्मेन्द्र सिंह,स्टाफ नर्स नीतू ओझा,अंजू सिंह,एलटी मुन्ना यादव,लल्लन प्रसाद,सोफिया, अरविन्द,दीप आकाश,नारायन जी आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments