बाईकों की आमने सामने हुई टक्कर में दो बच्चों सहित 6 घायल
रेवती (बलिया)। रेवती सहतवार मुख्य मार्ग पर गायघाट पचरूखा स्थित खेदन चौराहा के समीप दो बाइकों के आमने-सामने की टक्कर में एक महिला,छोटे बच्चों सहित 6 लोग घायल हो गए । जानकारी के अनुसार ग्राम शाहपुर थाना बांसडीह निवासी दो भाई नीरज यादव (18 वर्ष) तथा धीरज यादव (14 वर्ष) एक बाइक पर सवार होकर रेवती क्षेत्र के नई बस्ती परसिया गांव अपनी रिश्तेदारी में आ रहे थे। दूसरी तरफ से एक बाइक पर सवार होकर रेवती क्षेत्र के ही वशिष्ठ नगर गांव निवासी प्रेम कुमार अपनी पत्नी रिंकी, पुत्री सुलेखा 8 वर्ष एवं पुत्र आयुष 4 वर्ष के साथ बलिया जा रहे थे। दोनों बाइक सवार खेदन चौराहा के कुछ पूरब पहुंचे थे कि गुजर रहे एक तरफ से पिकअप तथा दूसरी ओर से ई-रिक्शा के बीच दोनों बाइक सवार आमने सामने टकरा गए। गंभीर रूप से घायल नीरज व धीरज को सीएचसी रेवती लाया गया । जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। उधर वशिष्ठनगर गांव निवासी प्रेम कुमार उपचार के लिए घटनास्थल से ही जिला मुख्यालय के लिए रवाना हो गए।
पुनीत केशरी
No comments