जिलाधिकारी ने 8 मार्च तक बैंकर्स को स्वीकृत ऋण आवेदनों का वितरण व सभी लम्बित ऋण आवेदनों को स्वीकृत कर ऋण वितरण सुनिश्चित कराने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने की मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की प्रगति की समीक्षा
बलिया : जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की प्रगति की समीक्षा की।
बैठक में उपायुक्त उद्योग रवि शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, माननीय मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के अंतर्गत 01 मार्च तक पोर्टल पर कुल 719 ऋण आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसमें से 142 ऋण आवेदन विभिन्न बैंकों द्वारा अब तक स्वीकृत किया चुका हैं तथा 74 ऋण आवेदनों का वितरण भी किया जा चुका हैं। अभी तक कुल 319 ऋण आवेदन विभिन्न बैंकों के स्तर पर लंबित हैं।
जिलाधिकारी ने बैंकवार समीक्षा करते हुए विभिन्न बैंकों के स्तर पर ऋण आवेदन लंबित पाए जाने एवं स्वीकृत ऋण आवेदनों का वितरण न किए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए सभी बैंकर्स को दिनांक 08 मार्च तक स्वीकृत ऋण आवेदनों का वितरण व सभी लम्बित ऋण आवेदनों को स्वीकृत कर ऋण वितरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। पोर्टल पर सूचनाएं अपडेट रखने के भी निर्देश दिए गए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज एवं उपायुक्त उद्योग रवि शर्मा सहित बैंकर्स उपस्थित रहें।
By- Dhiraj Singh
No comments