Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने बनाए विभिन्न उपकरणों के आकर्षक मॉडल


बलिया : गड़वार के बभनौली स्थित एपेक्स स्कूल में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के तत्वाधान में शनिवार को विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विचार गोष्ठी एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन  किया गया। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी में विज्ञान शिक्षिका रितु कुमारी तथा विज्ञान शिक्षक मनीष कुमार और अंजलि गुप्ता, अनुष्का पांडेय प्रतीक्षा उपाध्याय , सिद्धि पांडेय, अनुष्का यादव, आदर्श उपाध्याय सहित विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर डॉ सी वी रमन को याद करते हुए वैज्ञानिक प्रौद्योगिकी के विकास में उनके योगदान और हमारे दैनिक जीवन में विज्ञान के महत्व पर अपने विचार रखे।

विचार गोष्ठी के समापन के बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान विषय पर आधारित अनेक प्रकार के मॉडल और प्रोजेक्ट की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी में विद्यालय के कक्षा द्वितीय से ग्यारहवीं तक के छात्र छात्राओं ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।


 इस प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा बनाए गए ग्लोबल वार्मिंग, ज्वालामुखी, सीड जर्मिनेशन, वाटर साइकिल, वाटर प्यूरीफायर,चन्द्रयान,हाइड्रोलिक क्रेन, ए.आई. आधारित रोबोट, सूक्ष्मदर्शी, कार्बन प्यूरीफायर,पर्यावरण सुरक्षा ,स्मार्ट सिटी, चंद्रयान, सोलर सिस्टम, चंद्र ग्रहण एवं सूर्यग्रहण, पर्यावरण एवं जल संरक्षण, स्वसन तंत्र, रक्त परिसंचरण तंत्र, पाचन तंत्र, उत्सर्जन तंत्र,ट्रैफिक कंट्रोल, वर्षा जल संरक्षण एवं प्रदूषण के दुष्प्रभाव सहित अनेक विषयों से सम्बंधित प्रदर्शनी लगाई गई।



 बच्चों द्वारा बनाए गए विभिन्न उपकरणों के मॉडलों को लोग देखते ही रह गए। विद्यालय के प्रबन्धक इंजीनियर धनन्जय उपाध्याय जी ने विज्ञान दिवस के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन किया  व  अभिभावकों के साथ बच्चों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन व हौसलाअफजाई किया। प्रधानाचार्य आर.एन सर  ने समस्त छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया और विद्यालय के उप प्रधानाचार्य नरेंद्र प्रताप सिंह ने इस अवसर पर आए हुए सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।



By- Dhiraj Singh

No comments