Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आपस में मिलजुल कर सौहार्द पूर्वक मनाये होली और रमजान : प्रभारी निरीक्षक बैरिया राकेश कुमार सिंह

 



बलिया : होली व रमजान को लेकर प्रभारी निरीक्षक बैरिया राकेश कुमार सिंह ने रविवार को शांति समिति की बैठक बुलाकर हिन्दू व मुश्लिम समुदाय के लोगों से संवाद किया और आग्रह किया कि जुमे के दिन होली का त्योहार है दोनों समुदाय के लोग आपस मे मिलजुल कर सौहार्द पूर्वक त्यौहार को मनाई। अगर कहीं कोई समस्या हो तो उन्हें बताएं उसका समाधान किया जाएगा। जिस पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक स्वर में कहा की कोई समस्या नही है यहाँ हमेशा से सोहार्दपूर्ण वातावरण त्यौहार मना है होली का मेवा मिष्ठान मुश्लिम समुदाय के लोग ग्रहण करते है तो ईद के सेवइयों का स्वाद हिन्दू समुदाय के लोग लेते हैं। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक के अलावा निरीक्षक क्राइम सुशील कुमार दुबे, उपनिरीक्षक आरपी बिंद, राजधर यादव, माखन सिंह व महिला कृति त्रिपाठी आदि ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर नवागत प्रभारी निरीक्षक ने क्षेत्र के पत्रकारों, बुद्धिजीवियों तथा जागरूक लोगों से अलग से बात किया और सहयोग की अपेक्षा की।

इसी क्रम में थाना दोकटी के परिषर में प्रभारी निरीक्षक हरिशंकर सिंह ने शांति समिति की बैठक कर उभय पक्षो से होली व रमजान शांतिपूर्ण तरीके से सौहार्दपूर्ण बनाने की अपील की। इस अवसर पर थाने के सभी उपनिरीक्षकों के अलावा हिन्दू, मुश्लिम बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।



By- Dhiraj Singh

No comments