आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर देर रात पटाखों से गुंजायमान रहा आकाश
रेवती (बलिया)। दुबई में आयोजित आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी प्रतियोगिता में 12 वर्ष बाद भारत के ट्राफी जीतने पर क्रिकेट प्रेमी खुशी से झूम उठे। देर रात तक पटाखों से आसमान गुंजायमान रहा। जगह जगह एक दूसरे को मिष्ठान खिलाफ कर जीत की बधाई दी गई। झांसी निवासी पानी पुड़ी (फुचका) विक्रेता क्रिकेट प्रेमी सुन्दर चौहान ने रेवती बाजार में सोमवार को दुकानदारों व राहगीरों को 2000 पानी पुड़ी निःशुल्क खिलाया। सुन्दर चौहान ने रविवार को लोगों के समक्ष ऐलान किया था कि भारत जीतेगा तो मैं निशुल्क पानी पुड़ी खिलाऊंगा।
पुनीत केशरी
No comments