Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अवैध शराब के साथ दो शराब तस्कर गिरफ्तार

 



दुबहर, बलिया :  दुबहर थाना क्षेत्र अंतर्गत जनेश्वर मिश्र सेतु पुलिस बूथ के पास से शनिवार के दिन 12:30 अपराहन वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने बिहार जा रही मारुति कार की डिग्गी से 750 ml के 141 बोतल रॉयल स्टैग की (कीमत लगभग डेढ़ लाख) अवैध शराब के साथ दो शराब तस्कर को धर दबोचा। दोनों तस्करों को संबंधित धाराओं में चालान कर न्यालय भेज दिया गया। उपनिरीक्षक मोती लाल व पुलिस फोर्स साथ जनेश्वर मिश्र सेतु के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे की मुखबिर द्वारा सूचना दी गई की हल्दी की तरफ से आ रही एक कार में अवैध शराब है पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सघन चेकिंग प्रारंभ कर दिया। चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध कार को रोका गया। जिसमें तलाशी के पश्चात मारुति कार की डिग्गी से 750 ml के 141 बोतल रॉयल स्टैग की अवैध शराब के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद अपना पहचान अजय कुमार पुत्र राम इकबाल निवासी राजा बाजार थाना शास्त्री नगर, पटना बिहार व अमित कुमार पुत्र टुनटुन राय निवासी अनीसाबाद थाना पटना सिटी बिहार को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर न्यालय भेज दिया गया इस मौके पर उप निरीक्षक अरविंद कुमार यादव, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार, कांस्टेबल प्रेमचंद, कांस्टेबल शशिकांत,आदि हमराही मौजूद रहे।



रिपोर्ट त्रयंबक पाण्डेय गांधी

No comments