बलिया में हर्षोल्लास से मना ईद का त्योहार
रेवती (बलिया)। नगर क्षेत्र के विभिन्न ईदगाहों व मस्जिदों में अलग अलग ईद की नमाज अदा की गई। नगर के दह उस पार स्थित ईदगाह पर मौलाना अलाउद्दीन,परसिया ईदगाह पर मौलाना असलम, थाना से सटे मस्जिद व छोटी मस्जिद में क्रमश: मौलाना आजाद तथा जमीरुद्दीन ने उपस्थित मुस्लिम बंधुओं को ईद की नमाज अदा कराई। इस दौरान नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय, भाजपा नेता मांडलू सिंह, अभिज्ञान तिवारी , पप्पू पांडेय आदि ने मुस्लिम भाईयों के गले लग कर उन्हें ईद की मुबारकबाद दी। गुदरी बाजार मुहल्ले में नूर आलम, सद्दाम हुसैन, लूटन आदि के सौजन्य से ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
अकीदत एवं एहतराम के साथ मनाया गया ईद उल फितर का त्योहार, नमाज अता कर मुल्क के सलामती हेतु दुआख्वानी की
रतसर (बलिया) स्थानीय नगर पंचायत सहित ग्रामीण क्षेत्रों में ईद उल फितर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पूरी अकीकत से नगर के ईदगाह सहित ग्रामीण इलाको मे मस्जिदों एवं इबादतगाहों में नमाज अदा कर मुल्क की सलामती की दुआ की गई। तकरीर सुनने के बाद लोगों ने एक दुसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान रतसर पुलिस चौकस दिखी तथा चक्रमण करती रही।
एक माह तक रोजा रखकर अल्लाह की इबादत करने के बाद सौगात के रूप में मिली ईद का पर्व क्षेत्र में काफी धूमधाम के साथ मनाया गया। नगर पंचायत में मुस्लिम वर्ग के लोग नगर स्थित ईदगाह में नमाज अता कर मुल्क के सलामती हेतु दुआख्वानी की। इस दौरान एक साथ हजारों हाथ उठे। जामा मस्जिद के मुस्लिम सलीम, हाफिज इमरान,गुलाम हसनैन ने ईद की नमाज व तकरीर संपन्न कराई।तकरीर सुनने के बाद एक दूसरे के गले मिलकर मुबारकबाद दी।गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल कायम करते हुए हिन्दु वर्ग के लोगो ने भी ईदगाह पहुचकर बढ़चढ़ कर मुसलमानों को ईद की मुबारकबाद दी।ईदगाह पर फेफना विधान सभा के विधायक संग्राम सिंह यादव,जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद चौधरी,चेयरमैन अजय राजभर,प्रमुख समाज सेवी,प्रदेश उपाध्यक्ष (सुभासपा)एवं चेयरमैन प्रतिनिधि पवन सिंह,ग्रुप्स आफ डीएस के प्रबन्धक प्रवीण सिंह बब्लू आदि सहित सैकड़ों हिन्दू और मुस्लिम वर्ग के लोगों ने एक दूसरे को बधाई दिया। इसके अलावा धनौती धुरा,नूरपुर, जनऊपुर,धनौती सलेम,मसहां,अरईपुर,सिकरिया कला,सिकरिया खुर्द सहित तमाम मुस्लिम बस्तियों में आपसी भाईचार और सौहार्द का पर्व ईद धूमधाम से मनाया गया। ईद मुबारक के मौके पर सबसे अधिक खुशी नन्हें-मुन्हें बच्चों में देखी गई। इस मौके थाना प्रभारी रत्नेश सिंह गड़वार,चौकी प्रभारी अवधेश कुमार,हेड कां.रविन्द्र यादव, कां.हर्ष कुमार,कां. राहुल यादव,कां. अशोक कुमार क्षेत्र में चक्रमण करते रहे।
रिपोर्ट : पुनीत केशरी, धनेश पाण्डेय
No comments