नलकूप से मोटर व स्टार्टर चोरी
मनियर, बलिया । क्षेत्र के मनियर कस्बा के उत्तर टोला निवासी अनिल सिंह ने मनियर थाना पर तहरीर दी है की छितौनी के पूर्व प्रधान राम जी सिंह के नोजा कान्वेंट स्कूल छितौनी के पास मेरा नलकूप है गुरुवार कि रात चोरों ने नलकूप के उपर लगे करकट को उजाड़ कर व दरवाजे का लाकर तोड़कर उसमे लगे 5 हॉर्स पावर का मोटर व स्टार्टर सहित अन्य सामान चोर चुरा कर लेकर चले गए शुक्रवार की सुबह जब मैं खेत घूमने गया तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गया सुचना दे रहा हुं कि न्यायोचित कार्यवाही करने की कृपा करें। तहरीर के आधार पर पर पुलिस करवाई में जुटी हुई है।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments