मरौटी गांव में हुई चाकूबाजी में पांच नामजद,एक आरोपित गिरफ्तार
रेवती (बलिया)। होली की शाम थाना क्षेत्र के मरौटी गांव में बीच बचाव में चाकू लगने से घायल के मामले में पुलिस द्वारा सूर्यनाथ यादव की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। शेष आरोपितों की गिरफ्तारी हेतू दविश दी जाती रही है।
थानाध्यक्ष प्रंशात चौधरी ने बताया कि ईश्वर सिंह व अंगद सिंह के बीच किसी बात को लेकर वाद विवाद चल रहा था। इसी बीच बीच बचाव के लिए मौके पर पहुंचे हिमांशु यादव, अजीत यादव निवासी गांव मरौटी तथा पुरूषोत्तम यादव निवासी गांव दतहां तीनों चाकू बाजी में घायल हो गए। जिसमें पुरूषोत्तम यादव का जिला अस्पताल बलिया तथा हिमांशु यादव व अजीत यादव का वाराणसी में ईलाज चल रहा है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।
पुनीत केशरी
No comments