Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मीटर की गलत रिडिंग से विद्युत उपभोक्ता आक्रोशित

 


 रेवती (बलिया)। प्रदेश सरकार बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। किन्तु कुछ ऐसे भी कर्मी है जिनकी कार्य गुजारी से विभाग की किरकिरी हो रही है। नगर पंचायत रेवती में विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए मीटर लगाए गए हैं। हालत यह है कि मीटर रिडिंग करने वाले बिना रिंडिग के घर बैठे गलत बिल भेज दे रहे हैं। नगर के गुदरी बाजार वार्ड नंबर 13 में विनोद गुप्ता की परचून की छोटी सी दुकान है। दिन में एक पंखा व सिंगल बल्ब जलता है। रात में दुकान बंद करने से पहले स्वीच आफ कर देते हैं। बीते 25  फ़रवरी को उनका एक महिने का 598 रूपए बिल आया था। जिसका भुगतान कर दिया गया। एक सप्ताह में 2 मार्च को 1192 रूपए का पुनः बिल आ गया है। विनोद गुप्ता का कहना है कि ऐसा कई बार हो चुका है। मीटर रिडिंगकर्ता बिना मीटर चेक किए मनमाना बिल भे दे रहे हैं। ऐसी परेशानी रमेश पाल, महेश केशरी निवासी गुदरी बाजार विद्युत उपभोक्ताओं के साथ भी हो रहा है। 

इस संबंध में विद्युत विभाग के जेई आनंद बिन्द का कहना है कि अगले महिने अप्रैल में जिनके बिल में गड़बड़ी की शिकायत आ रही है उनको सूचना देकर उनके बिल को संशोधित कर दिया जाएगा।


पुनीत केशरी

No comments