Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगाई फांसी,मौत,आर्थिक तंगी से था परेशान

 



गड़वार (बलिया) स्थानीय कस्बा के पूरब मुहल्ला में घर के कमरे में फंदे से एक युवक का शव लटकता मिला। युवक का शव लटकते देख परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पीआरवी 112 नम्बर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूत्रों के अनुसार वीर विक्रम सिंह (27) पुत्र स्व. रविन्द्र सिंह  हैदराबाद में रहकर मजदूरी का काम करता था। विगत दो माह पूर्व गांव आया था और यहीं पर रहकर पेंटिंग का काम करने लगा था। वह काम की तालाश में अपनी पुरानी जगह हैदराबाद जाने के लिए कार्यक्रम बनाया था। इसके लिए वह पैसे के इंतजाम में जुटा हुआ था,लेकिन कहीं से मिला नही, इस कारण वह काफी परेशान था।  शुक्रवार की दोपहर रोशनदान के सहारे रजाई के खोल गर्दन में लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। दोपहर में एक बजे के करीब खाने के लिए उसकी भाभी ने आवाज लगाई लेकिन कोई जबाव नही मिलने पर आसपास के लोगों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे लोगों ने दरवाजे को तोड़ा तो अन्दर का नजारा देखकर अवाक रह गए और घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी। बेटे की मौत की सूचना मिलते ही मां उर्मिला देवी दहाड़े मारकर रोने लगी। मृतक दो भाइयों में छोटा था और वह अविवाहित था।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments