Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मानगढ़ गांव निवासी चंदन बिंद के हत्या के मामले में पांच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

 


 रेवती (बलिया)। पांच दिनों से गायब मानगढ़ गांव निवासी चंदन बिंद ( 24) के हत्या के मामले में उसके पिता श्याम बिहारी बिंद की तहरीर पर पुलिस द्वारा पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। गांव में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए डेढ़ सेक्शन पीएसी व सर्किल पुलिस तैनात की गई है। शनिवार की रात थाना पहुंचे एडीशनल एसपी कृपाशंकर ने घटना के बाबत मृतक के परिजनों से पूछताछ के पश्चात स्थानीय पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए। 

मृतक के पिता द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि बीते 18 मार्च की रात साढ़े आठ बजे चंदन घर पर खाना खा रहा था। इसी बीच उसके मोबाइल पर किसी का फोन आया। घर से बाहर निकलने पर गांव निवासी चार लोग व उनका बिहार के सारन जिला के दहियावा गांव निवासी एक रिश्तेदार उसे अपने साथ अन्यत्र कहीं ले गए। काफी खोजबीन के बाद उसका कुछ पता नही चला। उसका मोबाइल स्विच भी ऑफ था । मेरे द्वारा 19 मार्च को थाना में गुमशुदगी की तहरीर दि गई । उपरोक्त आरोपितों द्वारा मेरे पुत्र की हत्या कर शव को बैज के टोला के गेहूं के खेत में फेक दिया गया। 22 मार्च को उसका क्षत विक्षत शव खेत में मिला। 

मृतक युवक की अभी शादी नहीं हुई है। उससे छोटे दो भाई व तीन बहन है जिसमें दो बहनों की शादी हो चुकी है। वह गांव में शादी विवाह में वीडियो फोटोग्राफी का कार्य करता था। मृतक के छोटे भाई कन्हैया बिन्द ने प्रेम प्रसंग में अपने भाई की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। 

थानाध्यक्ष प्रशान्त चौधरी ने बताया कि घटना के संबंध में एक महिला सहित तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में पूछताछ की जा रही है। आरोपितों की गिरफ्तारी हेतू पुलिस की दो टीमें गठित कर लगातार दबिश देने का कार्य चल रहा है। घटना के बाद से मृतक की मां इन्द्रावती देवी ,भाई कन्हैया बिन्द,रवि बिन्द,बहन पुष्पा, गुड़िया व पूनम का रोते रोते बुरा हाल है।


पुनीत केशरी

No comments