टीबी रोगियों को दी पोषण पोटली, निक्षय मित्र नियमित टीबी मरीजों की कर रहे है देखभाल
गड़वार (बलिया) वर्ष 2025 में भारत को टीबी मुक्त करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा को सफल बनाने के लिए क्षय रोगियों को पोषण पोटली वितरित की गई। इसके साथ ही निक्षय मित्रों को एक-एक टीबी रोगी को गोद लेकर उसका नियमित इलाज कराने के साथ पोषण सामग्री मुहैया कराने की अपील की और टीबी मुक्त अभियान की शपथ दिलाई गई। स्थानीय ब्लाक के ड्वाकरा हाल में आयोजित कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी संतोष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एडीओ पंचायत संजय सिंह ने 5 टीबी मरीजों को पोषण पोटली दी। उन्होंने कहा कि 100 दिन के विशेष अभियान में अब तक 81 नए मरीज चिह्नित किए गए हैं। कुल सक्रिय मरीजों की 214 हो गई है। हर टीबी मरीज के लिए एक-एक निक्षय मित्र बनाया गया है जो मरीजों की देखरेख एवं नियमित दवा का सेवन कराने के लिए प्रेरित कर रहे है। ताकि इस साल के अंत तक जनपद को टीबी मुक्त घोषित किया जा सके। वरिष्ट उपचार रोग पर्यवेक्षक अमित कुमार ने बताया कि समाज को टीबी मुक्त करने के लिए सहयोग के रूप में क्षय रोगियों को गोंद लेकर भारत को टीबी मुक्त बनाने में अपना अमूल्य योगदान देंगे। इस अवसर पर गुणराज गुप्ता,बीसीपीएम अनिल कुमार, यशवन्त सिंह,जितेन्द्र बहादुर सिंह, अमरनाथ चौहान आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट: धनेश पाण्डेय
No comments