ठेला व बाईक की टक्कर में तीन घायल,रेफर
गड़वार (बलिया) स्थानीय थाना क्षेत्र के सुखपुरा रतसर नहर मार्ग पर निहालपुर गांव के पास ठेला व बाइक की शनिवार की देर शाम आमने-सामने टक्कर हो गई। इसमें ठेला चालक व बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। आसपास के मौजूद लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से तीनों को सीएचसी रतसर लाया गया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। पकड़ी थाना क्षेत्र के बभनौली गांव निवासी दीनानाथ (70) पुत्र स्व.सतनू एवं उनका पुत्र संजय (25) शनिवार की देर शाम बाइक से अपनी रिस्तेदारी अरईपुर जा रहे थे। सुखपुरा -रतसर नहर मार्ग पर निहालपुर गांव के पास सामने से ठेला लेकर आ रहे रतसर कला वार्ड नम्बर तीन शिवपुरी निवासी रमापति राजभर (55) पुत्र स्व. शिवदेनी राजभर की बाइक से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इसमें ठेला चालक रमापति राजभर व बाइक सवार दीनानाथ व संजय गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस से तीनों घायलों को सीएचसी रतसर पहुंचाया। तीनों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments