निरंतर प्रयास एवं कठिन परिश्रम के द्वारा ही विद्यार्थी अपने लक्ष्य तक पहुंच सकते है : राजेन्द्र सिंह
➡️ विद्यार्थियों को अंक पत्र के साथ प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
गड़वार(बलिया) क्षेत्र के डीएस मेमोरियल इंटर कॉलेज,सुहवां, रतसर में आयोजित परीक्षाफल वितरण समारोह के अंतर्गत कक्षा 6 से 8 एवं 9 वीं तथा 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों का परीक्षाफल वितरित किया गया। इस अवसर पर प्रत्येक कक्षा के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया तथा कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अंक पत्र के साथ प्रशस्ति पत्र तथा उनके अभिभावकों को विद्यार्थियों की सफलता में उनकी सक्रिय सहभागिता व कुशल मार्गदर्शन हेतु बधाई पत्र भी प्रदान किया गया।इस अवसर पर अपने उद्बोधन में विद्यालय के संस्थापक एवं प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद सिंह ने सभी सभी सफल विद्यार्थियों को उनके उज्जवल एवं स्वर्णिम भविष्य हेतु शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि निरंतर प्रयास एवं कठिन परिश्रम के द्वारा ही विद्यार्थी अपने लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं। विद्यार्थियों को जीवन में अपने लक्ष्य प्राप्त करने के लिए समर्पण,त्याग, अनुशासन एवं कर्तव्य बोध की भावना को विकसित करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर उन्होंने अपनी अपनी कक्षाओं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को विशेष बधाई एवं शुभकामनाएं दी,साथ ही साथ उन अभिभावकों के प्रति भी कृतज्ञता व्यक्त की जिन्होंने विद्यार्थियों की सफलता में अपना अमूल्य समय एवं सराहनीय योगदान दिया। कहा कि इस विद्यालय के विद्वत गुरुजन वृंद को भी बधाई देता हूं जिनके कुशल दिशा निर्देशन में विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास हो रहा है।
कार्यक्रम में विद्यालय के सभी सम्मानित प्राध्यापकगण शिक्षकगण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण तथा ग्रुप आफ डीएस के उप प्रबंधक डा० प्रवीण कुमार सिंह एवं मुख्य नियंत्रण अधिकारी हरे राम यादव मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments