जीजीआईसी की छात्राओं ने समझी कूड़ा निस्तारण की बारीकियां
— *कूड़ा निस्तारण केंद्र, बसंतपुर का किया शैक्षणिक भ्रमण*
— *खासकर प्लास्टिक प्रयोग के प्रति सजग होने पर दिया गया बल*
बलिया: शहर से निकलने वाले कूड़े के समुचित निस्तारण के लिए बसंतपुर में बने कूड़ा निस्तारण केंद्र पर राजकीय बालिका इण्टर कालेज की छात्राओं ने मंगलवार को शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान बालिकाओं ने कूड़े के निस्तारण की पूरी प्रक्रिया को समझा।
छात्राओं ने यह देखा कि किस तरह घर से निकलकर कूड़े की छंटाई कर मशीनों के माध्यम से समुचित निस्तारण हो रहा है। उसी कूड़े से जैविक खाद बनाने की पूरी प्रक्रिया को भी देखा। इस दौरान प्लांट सा संचालन करने वाली एजेंसी एएफसी के प्रतिनिधि पशुपतिनाथ सिंह ने कूड़ा निस्तारण से सम्बन्धित छात्राओं के सवालों को उत्तर दिया। यह भी समझाया कि सबको प्लास्टिक के प्रयोग के प्रति सजग होना बहुत जरूरी है। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि प्लास्टिक को कहीं भी न फेंक दें, बल्कि ऐसी जगह ही रखें, जहां से निकाय की ओर से कूड़ा उठान होता है। इससे वह प्लास्टिक कूड़ा निस्तारण केंद्र तक पहुंच जाएगा और उसका समुचित निदान हो सकेगा। इसके अलावा सूखा कूड़ा, गीला कूड़ा आदि को अलग-अलग क्यों रखा जाए, इसके बारे में भी बालिकाओं को विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर नगरपालिका के सफाई निरीक्षक नदीम, जीजीआईसी की प्रधानाचार्या रंजनी श्रीवास्तव, अध्यापिका साजिदा परवीन, किरन चौहान, रश्मि राय, प्रियंका सिंह, शबनम बानो, संजू, एएफसी के नागसेन आदि मौजूद थीं।
By- Dhiraj Singh
No comments