रेवती में कलश यात्रा का निकला जुलूस
रेवती (बलिया) नगर के वार्ड नंबर 9 स्थित शिवा मंदिर में होने वाले श्री सर्व देवता प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ हेतु रविवार को देर सुबह कलश यात्रा के लिए सैकड़ो नर नारियों का समूह मंदिर स्थल से निकला। हरेश्वर दास जी के के नेतृत्व में विभिन्न वाद्य यंत्रों के बीच हर हर हर महादेव के उद्घोष के साथ कलश यात्री बस स्टैंड होते हुए पचरुखिया तीन मुहाने पर पहुंचे जहां से कुछ लोग पैदल तथा कुछ लोग बसों एवं निजी वाहनों के द्वारा हुकुम छपरा गंगा तट पर पहुंचे। वहां श्रद्धालुओ ने गंगा में स्नान किया। उपस्थित पंडितों द्वारा शास्त्रोक्त विधि से पूजन अर्चन कराया गया। उसके पश्चात कलश में जल भरकर श्रद्धालु वापस यज्ञ स्थल पर पहुंचे यज्ञाचार्य पंडित सुनील शास्त्री ने बताया कि 3 मार्च को पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश, वेदी पूजन, 4 मार्च को मूर्ति का जलाधिवास अन्नाधिवास पुष्पाधिवास आदि , 5 मार्च को नगर भ्रमण , शैयाधिवास, 6 मार्च को मूर्ति न्यासादिकर्म, 7 मार्च को प्राण प्रतिष्ठा एवं मूर्ति पूजा के पश्चात 8 मार्च को पूर्णाहुति एवं भंडारे का आयोजन है।
पुनीत केशरी
No comments