चार के खिलाफ पुलिस ने लगाया गैंगेस्टर, गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह टीम बनाकर छापेमारी
बलिया : बैरिया पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के चार आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है। इसके बाद चारों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह टीम बनाकर छापेमारी जारी है।
दीपक कुमार यादव पुत्र धर्मनाथ यादव टोला बाज राय थाना बैरिया, शिवकुमार प्रजापति पुत्र बीरबल प्रजापति निवासी मुनि छपरा थाना रेवती, गुड्डू यादव पुत्र रमापति यादव भोपाल पुर थाना रेवती व संजय वर्मा पुत्र विशाल वर्मा हड़िहा कला थाना रेवती के आवास से चोरी की बाइके बरामद हुई थी। इसके बाद पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई शुरू की है। प्रभारी निरीक्षक बैरिया राकेश कुमार सिंह ने बताया कि चारों आरोपी मोटरसाइकिल चोरी की कई घटनाओं में वांछित है,और उनके पास से चोरी की मोटरसाइकिले बरामद हुई हैं। जिसके बाद गैंगस्टर की कार्रवाई की जा रही है। चारों आरोपियों पर गैंगस्टर के साथ-साथ अन्य धाराओं में भी कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
By- Dhiraj Singh
No comments