जब इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शिकायत की जांच करने पहुंचे प्रभारी सीएमओ, तब स्थानीय लोगों ने...
मनियर, बलिया। जिलाधिकारी बलिया एवं सीएमओ बलिया के यहां जनसुनवाई के दौरान की गई शिकायत का असर देखने को मिला। प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलिया डॉ विजय यादव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर की जांच करने पहुंचे। सीएमओ की आने की भनक लगते ही स्थानीय लोग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पर पहुंच गए और मनियर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर दिग्विजय कुमार के विरुद्ध उनके मुंह पर ही सीएमओ से जमकर शिकायत की ।भाजपा नेता राजेश सिंह ने सीएमओ से कहा कि क्या कारण है कि डॉक्टर दिग्विजय कुमार के ट्रांसफर के बाद भी पुनः मनियर पीएचसी पर बुला लिया गया डॉक्टर का बिहैवियर मरीज के साथ अच्छा नहीं है । मरीज के आने पर वह कहते हैं कि यह सब मैं नहीं देखता । बहस करने पर वह तुरंत थाने को फोन करते हैं व थाने को अपना हथियार बना लिए हैं। वहीं भाकपा माले नेता वशिष्ठ राजभर ने भी सीएमओ से कहा कि यह ओपीडी तो देखते ही नहीं है । जब भी इमरजेंसी में मरीज आते हैं डॉक्टर दिग्विजय कुमार उपस्थित नहीं रहते हैं।
एक प्रश्न के उत्तर में सीएमओ ने कहा कि मैं एक दूसरे डॉक्टर की व्यवस्था दो-तीन दिन के अंदर कर रहा हूं ।अब देखना है कि नया डॉक्टर मनियर आते हैं या नहीं या मनियर स्वास्थ्य केंद्र की दुर्व्यवस्था ज्यों की त्यों बनी रहती है।
इस मौके पर भाजपा नेता राजेश सिंह, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माले नेता बसंत कुमार सिंह उर्फ मुन्नी सिंह, वशिष्ठ राजभर, विनय कुमार सिंह मिंटू, सभासद राजकुमार गुप्ता, कृष्णा कुमार, ओम प्रकाश सिंह सहित आदि लोग मौजूद रहे।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments