सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन से अचानक गायब हो गई पत्नी, तलाश में छः माह से दर-दर भटक रहा है पति, ना तो स्थानीय पुलिस कर रही है मदद ना हीं जीआरपी
बलिया : सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन से अचानक गायब हो गई पत्नी के तलाश में पिछले छः माह से दर-दर भटक रहा है पति। ना तो स्थानीय पुलिस मदद कर रही है। नहीं जीआरपी। उक्त महिला के दो बच्चे हैं। जिन्हें पालन पोषण के लिए पति ने अपने रिश्तेदारी में ले जाकर रखा है।
उल्लेखनीय है कि सरोज कुमार श्रीवास्तव निवासी बैरिया कुंवर टोली अपने तीस वर्षिय पत्नी सबिता देवी को लेकर अपने साथ गोरखपुर जा रहा था, की सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पर चढ़ते समय पत्नी का साथ छूट गया।पत्नी ट्रेन में नहीं चढ़ पाई और सरोज ट्रेन पर चढ़कर गोरखपुर चला गया। उसने सोचा कि पत्नी नहीं चढ़ पाई तो घर लौट गई होगी,किन्तु एक सप्ताह बाद जब वह घर लौटा तो पत्नी घर नहीं पहुंची थी। बच्चों को जैसे पड़ोसियों के घर छोड़ कर गया था। बच्चे उसी हालत में वैसे ही थे।अपने पत्नी को गायब पाकर परेशान सरोज पहले सभी संभावित स्थानों पर पत्नी की तलाश की। नहीं पता चलने पर इसकी सूचना बैरिया थाना व जीआरपी बलिया को दिया, किन्तु छः महीने बीत चुके है। उसकी पत्नी का कहीं अता-पता नहीं चल पाया है। गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले सरोज श्रीवास्तव किसी अनहोनी की घटना से डरे सहमे हुए हैं।उनकी स्थिति इतनी खराब है कि वह ना तो इसका समाचार पत्रों में विज्ञापन छपवा सकते हैं। नहीं पोस्टर छपवाने की स्थिति में है। ऐसे में परेशान सरोज ने पुलिस अधीक्षक व जीआरपी से गुहार लगाई है कि कि उसकी पत्नी को बरामद करने के लिए उचित कार्रवाई करें।
By- Dhiraj Singh
No comments