रमजान के महीने में ईद के आगमन से पूर्व समाजसेवी विनोद सिंह ने जरूरतमंद मुस्लिम परिवारों में बांटी खाद्य सामग्री
बलिया । रमजान के पाक महीने में ईद के आगमन से पहले नगर पंचायत बैरिया निवासी समाजसेवी विनोद सिंह के द्वारा शुक्रवार जुम्मे के अंतिम नमाज को एक अच्छी पहल किया।उन्होंने अपने आवास सहित कस्बा बैरिया के छोटी मस्जिद के बाद बड़ी मस्जिद के बाहर जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया।जरूरतमंद मुस्लिम परिवारों के बीच सेवई,चीनी व सूखे मेवा का पैकेट सैकड़ों लोगों में वितरित किया।इस अवसर पर समाजसेवी विनोद सिंह ने कहा कि प्रत्येक मौके पर लोगों की मदद करना ही सबसे अच्छा कार्य है।जरूरतमंद लोगों की छोटी सी मदद से ही मन को शांति मिलती है।उन्होंने आगे भी क्षेत्रीय लोगों की हर संभव मदद करने की बात कही।कहा कि मैंने खुद अनुभव किया है कि जरूरतमंदों की सहायता करना व सभी समुदायों के प्रत्येक त्योहारों को समाज के सभी वर्गों के साथ मनाने से सामाजिक एकता में प्रगाढ़ता आती है।उन्होंने ने हिन्दू व मुस्लिम समाज से मिलजुलकर सभी पर्व-त्योहारों को मनाने की अपील करते हुए आपसी सद्भाव और भाईचारा को मजबूत करने पर बल दिया।समाजसेवी विनोद सिंह ने कहा कि मै हमेशा ही समाजसेवा के लिए तत्पर रहूंगा।और मुझसे से हो सकेगा क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों का हर संभव मदद करने का प्रयास करूंगा।इस मौके पर लड्डू यादव सभासद,मनोज कुमार सभासद,वीरेंद्र यादव,दिनेश यादव,अलमुद्दीन,तबरेज आलम,अख्तर आलम,बृजेश यादव,राजन सिंह,मदन मियां,खुर्शीद मियां,गुड्डू मियां,राजा अली,मनोज पासवान,पतीराम पासवान,दुर्गेश पासवान,टोन पासवान आदि लोग मौजूद रहे।
By- Dhiraj Singh
Post Comment
No comments