पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय पहुंची क्षय रोग टीम,बच्चों का किया स्क्रीनिंग, लक्षण एवं बचाव के बारे में दी जानकारी
गड़वार (बलिया)100 दिवसीय सघन टीबी रोगी खोजी अभियान के अंतर्गत गुरुवार को सीएचसी रतसर के अधीक्षक डा० राकिफ अख्तर के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की टीम पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय सिंहाचवर पहुंची। जहां पर बच्चों को क्षय रोग लक्षण/उपचार एवं स्क्रीनिंग किया गया। इसमें छात्रों को क्षय रोग और शासन की ओर से दी जाने वाली योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक अमित कुमार ने बच्चों को और सभी शिक्षकों बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2025 में भारत को टीबी मुक्त घोषित करने का वचन लिया है। इसी क्रम में यह जागरूकता कैंप लगाया जा रहा है। टीबी से बचाव और टीबी के बारे में जानकारी दी। बच्चों को जो भी समझाया गया उसके बारे में प्रश्न किया गया। जिन बच्चों ने उनके प्रश्नों का सही-सही उत्तर दिया उनको क्षय रोग टीम की तरफ से गिफ्ट दिया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य एस.के.झा द्वारा क्षय रोग टीम का आभार व्यक्त किया। टीम में स्टाफ नर्स सुनिता,एएनएम ममता, उर्मिला,प्रमिला के साथ ही विद्यालय के शिक्षक पंकज श्रीवास्तव,तंजीम, सोनम,उमर,अनुप्रीता मंडल,महेश कुमार मौजूद रहे।
रिपोर्ट: धनेश पाण्डेय
No comments