आधा दर्जन आरओ मशीन में तीन बंद
रेवती (बलिया)। नगर पंचायत रेवती में जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के वास्ते विभिन्न जगहों पर आधा दर्जन आर ओ मशीन लगे हैं जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती पर लगा आरो मशीन दो महिने से बंद है । जिसके चलते मरिज व उनके परिजनों को आर ओ का पानी खरीद कर पीना पड़ता है। बस स्टैंड हनुमान मंदिर के समीप लगा आरओ मशीन तीन महिनें से खराब है। राहगीरों को शुद्ध पेयजल के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है। बड़ी बाजार पोखरा शिव मंदिर पर लगा आर ओ मशीन मन्दिर के जीर्णोद्धार के चलते अन्यत्र हटा दिया गया है। महादेव स्थान दह तीरे लगा आर ओ मशीन भी छः महिने से बंद है। थाना व बीज गोदाम के समीप लगा आरों मशीन चालू हालत में है।
इस संबंध में अधिशासी अधिकारी नौशाद आलम ने बताया कि बंद आरों मशीन की गड़बड़ी को ठीक करने के लिए मैकेनिक को सूचना दी गई है। जल्द ही गड़बड़ी ठीक हो जाएगी
पुनीत केशरी
No comments