मनोज कुमार राय को बैरिया का तहसीलदार तो निखिल शुक्ल को बनाया गया बलिया सदर का तहसीलदार, जानें और किसको कहा कि मिली जिम्मेदारी
बलिया : मनोज कुमार राय को बैरिया का तहसीलदार तो निखिल शुक्ल को बनाया गया बलिया सदर का तहसीलदार, जानें और किसको कहा कि मिली जिम्मेदारी। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने जिले में तैनात तहसीलदारों को प्रशासनिक आधार पर स्थानान्तरित करते हुए नयी जिम्मेदारी दी है। सदर तहसीलदार मनोज कुमार राय को बैरिया का तहसीलदार बनाया है।बैरिया में तैनात सुदर्शन कुमार को रसड़ा भेजा है। जबकि बांसडीह तहसीलदार निखिल शुक्ल को बलिया सदर का तहसीलदार बनाया गया है। डीएम ने बांसडीह के नायब तहसीलदार दीपक कुमार सिंह को अग्रिम आदेश तक बांसडीह तहसीलदार की जिम्मेदारी भी सौंपी है।
By- Dhiraj Singh
No comments