भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा के गड़वार आगमन पर कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं एवं गाजे-बाजे के साथ किया भव्य स्वागत
गड़वार(बलिया) भाजपा जिला अध्यक्ष संजय मिश्रा का जनपद में प्रथम आगमन पर रविवार की देर शाम गड़वार त्रिकालपुर तिराहे पर राज्यसभा सांसद नीरज शेखर,परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह,पूर्व सांसद रविन्द्र कुशवाहा को भाजपा नेता एवं गड़वार मंडल के संयोजक टुनटुन उपाध्याय के नेतृत्व में हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं सहित गाजे बाजे एवं पटाखे के साथ भव्य स्वागत किया। इस मौके पर सच्चितानंद सिंह,अजय सिंह, ओमप्रकाश,राजेश, रिन्कू उपाध्याय, शमीम,पिन्टू पाठक,हर्षित पटेल, मुन्ना,शैलेन्द्र,सनातन आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में भाजपा नेता रविकांत सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में त्रिकालपुर मोड़ से आगे भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं सहित गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत किया। मौके पर धनंजय सिंह, विकास प्रताप सिंह,राणा सिंह,भानु सिंह, रोशन पांडेय,लकी तिवारी,चंदन सिंह, संजीत कुमार, मंटू सिंह,अरविंद यादव सहित सैकड़ो की संख्या लोग शामिल रहे।
रिपोर्ट :धनेश पाण्डेय
No comments