बीच बचाव में चाकू लगने से तीन घायल
रेवती (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के मरौटी गांव में होली की शाम बीच बचाव करने पर चाकू लगने से तीन लोग घायल हो गए।
मरौटी गांव निवासी ईश्वर सिंह व अंगद सिंह एक दूसरे के पड़ोसी हैं। होली की शाम किसी बात को लेकर दोनों परिवारों में वाद विवाद के दौरान गाली गलौज चल रहा था। हल्ला गुल्ला सुन मौके पर पहुंचे हिमांशु यादव (18) पुत्र राजाराम यादव ,अजीत यादव (30), निवासी मरौटी तथा पुरूषोत्तम यादव (35) निवासी गांव दतहां बीच बचाव कर रहे थे। बीच बचाव के दौरान चाकू लगने से हिमांशु यादव व अजीत यादव गंभीर रूप से तथा पुरूषोत्तम यादव आंशिक रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती पर भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के पश्चात तीनों को जिला अस्पताल में के लिए रेफर कर दिया गया ।
इस संबंध में सीओ बैरिया फहीम कुरैसी ने बताया कि मरौटी गांव में चाकू लगने से तीन लोग घायल है। जिसमे दो लोगों को बलिया से वाराणसी के रेफर कर दिया गया। इस संबंध में तीन लोगों को हिरासत में लेकर मामले की के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
पुनीत केशरी
No comments