पेड़ से टकराने से मृत अज्ञात बाईक चालक युवक की हुई शिनाख्त
रेवती (बलिया) । पचरूखिया मार्ग पर कुंवापीपर गांव के समीप शुक्रवार की शाम को पेड़ से टकराने से बाइक सवार एक अज्ञात युवक की मौत हो गई। बाद में उसकी शिनाख्त अखिलेश प्रजापति (20) पुत्र मनन प्रजापति निवासी गांव पियरौटा के रुप में परिजनों द्वारा की गई। अखिलेश गांव से रेवती बाजार आ रहा था। इसी बीच कुंवापीपर गांव के समीप बाईक पेड़ से टकरा कर पलट गई। आस-पास के लोग युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती पर भर्ती कराये जहां डाक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर आवश्यक पंचनामा के साथ जिला अस्पताल बलिया भेज दिया गया।
पुनीत केशरी
No comments