गायघाट स्थित माँ पचरूखा देवी मंदिर के प्रवेश द्वार (गेट) का किया जा रहा निर्माण
रेवती (बलिया)। गायघाट गांव निवासी व मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य सतीष कुमार सिंह उर्फ लाल साहब द्वारा अपने पिता स्व. प्रभाकर सिंह की स्मृति में लगभग पांच लाख की लागत से माँ पचरूखा देवी के मुख्य द्वार (गेट)का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। 75% गेट का कार्य हो चुका है शेष 25 % कार्य एक माह में पूर्ण हो जायेगा। लाल साहब ने बताया कि चैत्र नवरात्र में पचरूखा देवी मंदिर परिसर में दर्शन पूजन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ व रामनवमी को लगने वाले एक दिवसीय रामनवमी मेला को देखते हुए चैत्र नवरात्र शुरू होने से पूर्व रामनवमी मेला संपन्न होने तक कार्य बंद रहेगा। मेला संपन्न होने के बाद कार्य पुनः शुरू कर दिया जाएगा।
पुनीत केशरी
No comments